Yogi cabinet expansion: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार कर जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है. रविवार को कैबिनेट विस्तार के तहत 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें से यूपीए सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री और बाकी 6 यानी संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, संजीव कुमार गोंड और धर्मवीर प्रजापति ने राज्य मंत्री की शपथ ली.
इन सातों नए मंत्रियों में एक ब्राहम्ण, 3 दलित और 3 OBC कैटगेरी के है. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने नए मंत्रियों के नाम पर मुहर लगाई है.