बीजेपी (BJP) शासित राज्यों में नाम बदलने की होड़ जैसी लग गई है. पहले भोपाल (Bhopal) में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति के नाम पर किया और अब खबर है कि योगी सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express Way) का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर रख सकती है. इसका ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट के भूमिपूजन के दौरान कर सकते हैं.
ये भी पढें: शिवपाल ने अखिलेश से मांगी 100 सीटें, मुलायम के पैर छूकर लिया आर्शीवाद
बता दें कि नोएडा से आगरा तक जा रही यमुना एक्सप्रेस का निर्माण पूर्व CM मायावती के कार्यकाल में हुआ था. माना जा रहा है कि एक्सप्रेस वे का नाम बदलना बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा है. एक्सप्रेस-वे का नाम अटल बिहारी के नाम पर रखना ब्राह्मणों को खुश करने की दिशा में एक कदम है.