Zika Virus in Kanpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीका वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को कानपुर (Kanpur) में 10 और नए मामले मिले हैं. जिसके बाद इस शहर में जीका वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 89 हो गई है. 89 लोगों में 55 पुरुष और 34 महिलाएं शामिल हैं.
इस मामले पर कानपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ नेपाल सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI के जरिए जानकारी दी है कि संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 10 नए मामले सामने आए हैं.
बता दें कि शनिवार को UP के कन्नौज में भी पहला मामला सामने आया था. वहीं शनिवार को कानपुर में जीका वायरस से 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 23 अक्टूबर को कानपुर में जीका वायरस का पहला मामला वायु सेना के एक अधिकारी में मिला था.