Kanpur Zika Virus: यूपी के कानपुर में ज़ीका वायरस के एक साथ 14 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इन मरीजों में से एक गर्भवती महिला हैं. शहर में अब ज़ीका से संक्रमित 25 मरीज हो चुके हैं. उधर, एक साथ इतने केस मिलने पर DM ने CMO समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
कानपुर में जीका वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे पहले 1 नवंबर को यहां 6 केस मिले थे. इन 6 मरीजों में से चार महिलाएं ज़ीका का शिकार हुई हैं.
ज़ीका के तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. कानपुर के कांशीराम अस्पताल में ज़ीका के लिए अलग वार्ड बनाया गया है, इसके अलावा इसे फैलने से रोकने के लिए तमाम कदम भी उठाए जा रहे हैं.
बता दें कि इस साल ज़ीका वायरस का पहला केस केरल में जुलाई में मिला था. इसके बाद महाराष्ट्र और यूपी में इसके केस मिले.
ये भी पढ़ें| Dengue Cases Rise: केन्द्र ने 9 राज्यों में भेंजी एक्सपर्ट टीम, देश में फिलहाल 1.17 लाख डेंगू के केस