Zydus Cadila Vaccine price fixed: जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन की कीमत तय हो गई है. ये टीके सरकार 265 रुपये प्रति खुराक के दाम पर खरीदेगी. 93 रुपये प्रति डोज के मान से टीके लगाने का एप्लीकेटर खरीदा जाएगा. इसका मतलब यह कि सरकार को टीका लगाने पर 358 रुपये खर्च आएगा. ZyCoV-D (जायकोव-डी) देश में ही बनी तीन-डोज वाली नीडल-फ्री वैक्सीन है. साथ ही कोरोना के खिलाफ DNA पर आधारित यह पहला टीका है.
बता दें केंद्र सरकार ने Zydus Cadila की कोरोना वैक्सीन के एक करोड़ डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस टीके को देश के वैक्सीनेशन कैंपेन का हिस्सा बनाया जा सकता है. जायकोव-डी एक DNA-प्लाज्मिड वैक्सीन है. ये वैक्सीन शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए जेनेटिक मटेरियल का इस्तेमाल करती है.
ये भी पढे़ं| Bengal election violence: कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश, CBI-SIT से मांगी नई जांच रिपोर्ट