जायडस कैडिला (zydus cadilla) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) जायकोव-डी (ZyCoV-D) का इस्तेमाल सबसे पहले 7 राज्यों बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल में किए जाने की योजना हैं. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अपने उन जिलों की पहचान करने का निर्देश दिया है, जहां लोगों ने फिलहाल टीके की एक भी खुराक नहीं ली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) के मुताबिक, इन सातों राज्यों में जायकोव-डी की खुराक दी जाएगी. बता दें कि जायकोव-डी देश का पहला ऐसा टीका है, जिसे 12 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगाए जाने की मंजूरी मिली है.
Booster Dose: 'बूस्टर डोज़ है वक्त की जरूरत', SII ने ये कहते हुए DCGI से मांगी इजाजत
मालूम हो कि जायकोव-डी एक DNA-प्लाज्मिड बेस्ड वैक्सीन है. ये वैक्सीन शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए जेनेटिक मटेरियल (genetic material) का इस्तेमाल करती है.