Online gaming की लत बच्चों के साथ-साथ मम्मी और पापा को भी भारी पड़ने लगी है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में 12 साल के बेटे की मां को अपने अकाउंट से 3.22 लाख रुपए गंवाने पड़े. इसक लिए गेम की लत के शिकार खिलाड़ी ने 3 महीनों का वक्त लिया. इस गेमिंग मॉस्टर को ऑनलाइन गेम Free Fire में लेवल अपग्रेड करना था. इसके लिए हथियारों की जरूरत थी और हथियारों को खरीदने के लिए पैसों की.
पैसे, पेशे से टीचर मां के अकाउंट में थे जो OTP से निकाले गए. ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत पर जांच शुरू हुई तो बैंक ने बताया कि अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से ही रुपए ट्रांजैक्शन किए गए हैं. इन रुपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने और गेमिंग लेवल को अपग्रेड करने में खर्च किया गया है. बता दें यह बच्चा अपनी मां के स्मार्टफोन पर ऑनलाइन गेम खेला करता था.