Samsung अपने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को बाजार में उतारने की तैयारी में है. हाल ही में इन डिवाइसेस की कीमतें लीक हुई हैं, जिसमें खासकर अमेरिकी बाजार के लिए कीमत की जानकारी सामने आई है.
नई कीमतें पिछले मॉडल्स के मुकाबले अधिक हैं, जो इशारा करती हैं कि ये नए फोल्डेबल फोन्स पहले से ज्यादा प्रीमियम हो सकते हैं. अगर आप Samsung के नए फोल्डेबल फोन्स की खरीदारी की सोच रहे हैं, तो लीक हुई कीमतों पर गौर फरमाना जरूरी है.
जाने-माने टिप्स्टर OnLeaks ने SmartPrix के साथ मिलकर नई जानकारी प्रस्तुत की है कि Samsung का नया Galaxy Z Flip 6 उन्नत हार्डवेयर के साथ आने वाला है. इस अपग्रेड के साथ, डिवाइस की कीमत में वृद्धि होने की संभावना है. लीक से यह भी पता चलता है कि यह फोन दो अलग-अलग स्टोरेज विकल्पों, 256GB और 512GB में उपलब्ध होगा.
अनुमान है कि 256GB वाला मॉडल $1,099 (लगभग 92,000 रुपये) में और 512GB वाला मॉडल $1,219 (करीब 1,02,000 रुपये) में बाजार में आएगा. इसका मतलब है कि नया Galaxy Z Flip 6 अपने प्रीवियस मॉडल की तुलना में करीब $100 (लगभग 8,400 रुपये) अधिक महंगा हो सकता है.
पिछले सप्ताह से Galaxy Z Flip 6 के नए रंग विकल्पों की जानकारी सामने आई है, जिनमें मिंट, सिल्वर शैडो, येलो, और ब्लू शामिल हैं. इस फोल्डेबल डिवाइस का वजन लगभग 187 ग्राम होने की संभावना है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होने की उम्मीद है, जिसके साथ पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 4000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि Galaxy Z Flip 5 की तुलना में थोड़ी बड़ी है.
इसका मुख्य डिस्प्ले 6.7 इंच का OLED पैनल है जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और एडाप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा है. साथ ही, इसकी कवर स्क्रीन 3.4 इंच की है. यह डिवाइस संभवतः Android 14 OS पर आधारित OneUI 6.1.1 कस्टम स्किन पर चलेगा, जो सात प्रमुख Android OS अपडेट तक उपलब्ध होगा. इसमें वायरलेस चार्जिंग, स्टीरियो स्पीकर्स और IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग की सुविधा की भी उम्मीद की जा सकती है.