OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. यह फोन पिछले कुछ दिनों से लगातार लीक्स और रिपोर्ट्स का विषय रहा है. अब, वीबो पर लीक हुए कुछ फोटो ने इस फोन के डिजाइन और कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है.
लीक हुए फोटो से पता चलता है कि OnePlus Ace 3 Pro दो कलर ऑप्शन में आएगा: ब्लू और वाइट. फोन में फ्लैट डिस्प्ले और पतले बेजल देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा, फोन में एक पंच-होल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. कहा जा रहा है कि इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,100mAh की बैटरी होगी.
फोन की लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि इसका डिजाइन वनप्लस के पिछले फोन मॉडल से काफी अलग है. इसमें एक गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो फोन की बॉडी से अलग निकला हुआ है. यह डिजाइन वनप्लस के मौजूदा फोन मॉडल से अलग है, जिनमें कैमरा मॉड्यूल साइड पैनल में मर्ज होता है. वीबो पर शेयर की गई एक अन्य तस्वीर से पता चला है कि इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला कर्व्ड एज OLED डिस्प्ले होगा.
वीबो पर शेयर किए गए फोटो के मुताबिक, वनप्लस का आने वाला नया फोन बेहतर आई प्रोटेक्शन और डिस्प्ले क्वॉलिटी के साथ आएगा. कंपनी इस फोन में बेहतर डिस्प्ले क्वॉलिटी, ब्राइटनेस, आई कंफर्ट और लाइफस्पैन देने का दावा कर रही है.
इस शानदार डिस्प्ले के लिए फोन को डिस्प्ले मेट A+ रेटिंग भी मिली है. फोटो में फोन के साइड पैनल की झलक दिखाई दे रही है. इससे पता चलता है कि फोन के लेफ्ट साइड पर अलर्ट स्लाइडर और राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन दिए जाएंगे.
यह फोन 16GB तक की LPDDR5x रैम और 1TB तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होगा. फोन में अत्याधुनिक Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा. फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए यह फोन किसी सपने से कम नहीं है. इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया जाएगा. 16 मेगापिक्सल के दमदार फ्रंट कैमरे से लैस यह फोन सेल्फी प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा.
लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6100mAh की दमदार बैटरी भी होगी जो 100 वॉट की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह तो बस शुरुआत है, क्योंकि इस फोन में और भी कई रोमांचक फीचर्स होने की उम्मीद है. कंपनी जल्द ही इन फीचर्स के आधिकारिक टीज़र जारी करना शुरू कर सकती है. यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च होने वाला है, लेकिन संभावना है कि इसे चीन के बाहर दूसरे नाम से भी पेश किया जा सकता है.