दूरसंचार कंपनी एरिक्सन ने अपनी नई Ericsson Mobility रिपोर्ट जारी की है, इसके अनुसार साल 2026 तक 10 में से 4 स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी होगी. 2026 तक दुनियाभर में 3.5 अरब 5जी कनेक्शन होंगे, जबकि भारत में इनकी संख्या करीब 35 करोड़ होगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस साल यानी 2020 के अंत तक 1 बिलियन यानी 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास 5G कवरेज का एक्सेस होगा. भारत को पहला 5जी कनेक्शन 2021 में मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट के बताया गया है कि भारत में हर महीने प्रति स्मार्टफोन उपयोगकर्ता औसत ट्रैफिक 15.7 जीबी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है.