Amazon Alexa यूजर्स के लिए शानदार खुशखबरी है. अब यूजर्स अमेजॉन एलेक्सा के जरिए महानायक अमिताभ बच्चन से बात कर पाएंगे. कंपनी ने पहली बार भारत में अपने यूजर्स के लिए किसी सेलेब्रिटी की आवाज को लॉन्च किया है. नए फीचर की मदद से अब यूजर बिग बी की आवाज को ऐक्सेस करके उनके फिल्मी डायलॉग्स, उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की और उनकी फिल्मों के गाने सुन सकेंगे. एलेक्सा यूजर्स को अमिताब बच्चन की आवाज को डिवाइस में ऐड करने के लिए साल के 149 रुपये देने होंगे.
Realme GT 5G, GT Master Edition: डबल धमाल, Realme के दो नए फोन इंडिया में लॉन्च
एलेक्सा की आवाज को अमिताब बच्चन की आवाज से कैसे बदलना है. आइए जानते हैं-
ये यूजर के लिए काफी मजेदार एक्सपीरियंस होगा. इसमें यूजर बिग बी से 'अमित जी कितने आदमी थे?' जैसे हंसी-मजाक वाले सवाल भी कर सकते हैं. खास बात है कि एलेक्सा में अमित जी की आवाज हिंदी के साथ ही इंग्लिश में भी आपके सवालों के जवाब देगी.