वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म ज़ूम ने आने वाली छुट्टियों के लिए अपनी सर्विस में छूट दी है. कंपनी ने फ्री अकाउंट्स पर 40 मिनट की लिमिट को कुछ समय के लिए हटा दिया है. ज़ूम ऐप ने हनुक्का, क्रिसमस ईव, क्रिसमस, न्यू ईयर ईव, न्यू ईयर और कवान्जा जैसे फेस्टिव हॉलीडेज़ में अपनी सर्विस सभी यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कर दी है. गौरतलब है कि गूगल मीट में भी 31 मार्च 2021 तक 24 घंटे तक कॉल होस्ट कर सकेंगे.