दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में आप भी भागीदारी निभा सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन में ग्रीन दिल्ली ऐप (Green Delhi App) इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद कहीं भी प्रदूषण होता दिखे तो इस ऐप के जरिए शिकायत दर्ज करने की सुविधा है. आपकी शिकायत दर्ज होते ही संबंधित एजेंसियां प्रदूषण को खत्म करने के उपाय करेंगी. आपको भी ऐप के माध्यम से यह जानकारी मिलती रहेगी कि आपकी शिकायत पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है.