प्रीमियम प्रोडक्ट्स मेकर Apple ने अपने ओवर द इयर हेडफ़ोन AirPods Max को लॉन्च कर दिया है. Apple ने दावा किया है कि इसमें स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इसकी कीमत 59,900 रुपये है. Apple AirPos Max को पांच कलर वेरिेएंट्स में पेश किया गया है. इनमें स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक शामिल हैं. अमेरिका में इसके लिए प्री ऑर्डर शुरू हो गए हैं, लेकिन इसकी बिक्री 15 दिसंबर से शुरू हो रही है.