Apple Event 2021: MacBook Pro समेत कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च, देखें फीचर्स

Updated : Oct 19, 2021 10:21
|
Editorji News Desk

टेक जायंट एप्पल (Apple) ने 'Unleashed' इवेंट में मैकबुक प्रो (Macbook Pro), एयरपॉड्स (airpods) समेत कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा हटाया. इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां मैकबुक प्रो की रही. कंपनी के मुताबिक, मैकबुक प्रो हाईएंड पीसी के मुकाबले 3.3 गुना ज्यादा तेज़ी से काम करता है. इसकी मैमरी बिंडविड्थ भी 400GB/s है. एप्पल ने इसमें नॉच डिस्प्ले दिया है जो 14.2-इंच स्क्रीन में है. साथ ही, ये मैगसेफ 3 चार्जिंग को सपोर्ट करता है. हालांकि, ये एपल की फेस ID सिस्टम को सपोर्ट नहीं करता है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1,999 डॉलर यानि 1,50,000 रुपये रखी है. एपल ने इस इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप को भी लॉन्च किया है.

इसके अलावा, एप्पल ने अपडेटेड थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स (airpods) भी पेश किया. जिन्हें कंपनी का पॉपुलर ट्रू वायरलेस ईयरबड्स बताया जा रहा है. ये पहले की तुलना में काफी छोटे हैं और इनमें हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसकी बेहतर बैटरी लाइफ पर भी काम किया है. इनकी कीमत 179 डॉलर यानि लगभग 13,500 रुपए रखी गई है.

यही नहीं, कंपनी ने होमपैड मिनी स्पीकर (homepad mini speaker) को नए कलर्स ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. अब इनके यलो, ऑरेंज और ब्लू समेत कुल 5 कलर ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे. कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. इनकी प्राइस 99 डॉलर यानि करीब 7500 रुपए है.

ये भी पढ़ें: Tata का दिवाली गिफ्ट, मच अवेटेड कार Punch को किया लॉन्च

AirpodsAppleMacBook Pro

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!