पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Controversy) को लेकर भारत सहित पूरी दुनिया में हंगामा बरपा हुआ है. पहले खबर आई थी कि इजराइली कंपनी का ये सॉफ्टवेयर इतना मजबूत है कि ये एप्पल (Apple) के सुरक्षा चक्र को भी भेद सकता है...लेकिन ताजा खबर ये है कि एप्पल ने एक इमरजेंसी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जिसके बाद पेगासस के जरिए एप्पल के आईफोन और दूसरे एप्पल प्रोडक्ट्स हैक नहीं किए जा सकेंगे. एप्पल कंपनी का दावा है कि अब उनके प्रोडक्ट पूरी तरह से सेफ हैं.
दरअसल इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक एप्पल ने अपनी जांच में पाया कि एक सऊदी सिटीजन के आईफोन से पेगासस के जरिए जीरो कल्कि पर फोन में मौजूद डाटा चुराया गया है. वहीं कंपनी की रिसर्च टीम ने पाया कि फोन में बिना कोई छेड़छाड़ के भी इसके जरिए यूजर्स के कैमरे को ऑन किया जा सकता है. मेल पढ़े जा सकते हैं. किसी भी ऐप में मौजूद पर्सनल इंफॉर्मेशन को लीक किया सकता है.
आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से पेगासस को लेकर भारत में भी चर्चा गरम है. पेगासस के जरिए केंद्र सरकार पर विपक्ष के नेताओं, सोशल एक्टिविस्ट्स और कुछ मीडिया परसन्स की जासूसी का आरोप लग रहा है. हालांकि मामला अभी कोर्ट में है और सीजेआई एन वी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच इसकी सुनवाई कर रही है.