भारत में Apple की नई स्मार्टवॉच की कीमतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये ख़बर काम की है. फ्लिपकार्ट की लीक्स हुई लिस्टिंग में भारत में लॉन्चिंग से पहले ही इसके दामों का खुलासा हो गया है. दरअसल, Apple ने लॉन्च प्रोग्राम के दौरान भारत में इसकी कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया था. हालांकि, प्राइस लीक्स होने की ख़बर के बाद फ्लिपकार्ट ने इसे लिस्टिंग से हटा दिया.
लिस्टिंग के मुताबिक, Apple Watch Series 7 के 41mm साइज वैरिएंट की भारत में शुरुआती कीमत 41,900 रुपये हो सकती है. वहीं, 45mm साइज वाली वॉच का प्राइस 44,900 रुपये होने की संभावना है. जबकि Apple Watch Series 7 GPS + सेलुलर वर्जन 41mm वॉच का दाम 50,900 रुपये जबकि 45mm साइज का 53,900 रुपये होने का अनुमान है.
इसके अलावा, स्टेनलेस स्टील वेरियंट की कीमत 69,900 रुपये हो सकती है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई वॉच में ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले है. साथ ही, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन ट्रैकिंग फीचर है. इसके अलावा इसमें ईसीजी का भी सपोर्ट है.
ये भी पढ़ें: न्यू Classic 350 की लॉन्चिंग भी नहीं आई काम, Royal Enfield की सेल सितंबर में गिरी 'धड़ाम'