साड़ी विवाद (Sari) को लेकर सुर्खियों में आए दक्षिणी दिल्ली के अकीला रेस्टोरेंट को (Aquila restaurant) बंद करने का आदेश दिया गया है. साड़ी (Sari) में प्रवेश की मनाही से विवादों में आने के बाद हुई निगम की जांच में रेस्टोरेंट (Restaurant) को बिना लाइसेंस के पाया गया. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने जब रेस्टोरेंट के रिकॉर्ड खंगाले तो तो पता लगा कि रेस्टोरेंट के पास वैध लाइसेंस नहीं है, जिसके कारण उसे बंद करने का क्लोजर नोटिस जारी कर दिया गया. यह क्लोजर नोटिस निगम के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से दिया गया है.
Punjab की स्थिति से पाकिस्तान को फायदा, सवाल उठाएंगे क्योंकि हम 'जी हुजूर-23' नहीं हैं: Kapil Sibal
वहीं अकीला रेस्टोरेंट की ओर से यह कुबूल किया है कि उनके पास रेस्टोरेंट चलाने के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं है. जब तक उन्हें लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक वह इसे बंद रखेंगे. रेस्टोरेंट ने इसके लिए जरुरी हेल्थ लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है. बता दें कि 19 सितंबर अनिता चौधरी नाम की महिला ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें रेस्टोरेंट की कर्मी चौधरी को साड़ी पहनकर प्रवेश से मना करती हुई दिखाई दे रही थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रेस्तरां पर काफी गुस्सा निकाला था.