Audi इंडिया ने भारत में 2021 Audi Q5 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. Audi इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस स्टाइलिश लग्जरी कार को पेश किया. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58.93 लाख रुपए से शुरू होकर, सबसे महंगे टेक्नोलॉजी वेरिएंट के लिए 63.77 लाख रुपए तक जाती है.
खास बात ये है कि नई ऑडी Q5 फेसलिफ्ट को स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) के औरंगाबाद के प्लांट में असेंबल किया जाएगा.
लुक्स
एक्टीरियर लुक की बात करें तो 2021 ऑडी Q5 फेसलिफ्ट अपने पुराने वेरिएंट की तुलना में थोड़ी पैनी और दमदार दिखती है. SUV में नई फुल-एलईडी हेडलाइट्स और नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL) भी मिलते हैं. कार को 19-इंच के डबल-स्पोक वाले स्टार स्टाइल अलॉय व्हील्स से सजाया गया है.
इंटीरियर
कार के इंटीरियर की बात करे तो, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है जो एंट्री लेवेल वेरिएंट में भी लगा है. इसके साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जर, ऑडी पार्क असिस्ट और बी एंड ओ प्रीमियम 3 डी साउंड सिस्टम भी कार में दिया गया है.
रफ्तार और मुकाबला
रफ्तार के मामले में ये कार मात्र 6.23 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप-स्पीड 237 किमी प्रति घंटे की है. भारत में कार का मुक़ाबला Mercedes-Benz GLC, BMW X3 और Jaguar f-pace से होगा.
ये भी पढ़ें| Suzuki Ertiga का नया अवतार, अट्रैक्टिव लुक के साथ नए फीचर्स की भरमार