मार्केट कैप के मामले में देश की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने रिकॉर्ड बना दिया. मंगलवार को पहली बार कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया. हालांकि, इससे पहले तीन ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ये कारनामा कर चुकी है. इनमें मारुति सुजुकी का सबसे ज्यादा मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये है. बता दें कि बजाज ऑटो ने हाल ही में महाराष्ट्र के चाकन में करीब 650 करोड़ रुपए के निवेश से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का करार किया है. जहां प्रीमियम बाइक्स और चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग का काम होगा.