डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में अब बजाज फाइनेंस भी उतरने वाली है. कंपनी मार्च 2021 तक डिजिटल पेमेंट ऐप बजाज पे लांच करेगी. इस ऐप के जरिए यूजर्स को यूपीआई, पीपीआई, ईएमआई कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट की सुविधा मिलेगी. बजाज फाइनेंस ने कहा है कि वह यूजर्स के अलावा कारोबारियों के लिए भी बजाज पे ऐप डेवलप करेगी. आपको बता दें भारत में UPI पेमेंट सेक्टर में फिलहाल PhonePe का दबदबा कायम है. इसके बाद Google Pay और Paytm का नंबर आता है.