New Bajaj Pulsar 250: इंडिया के यंगस्टर्स की बेहद पसंदीदा बाइक Pulsar का नया अवतार बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है. Bajaj ने अपनी ऑल न्यू Pulsar 250 की लॉन्चिंग से पहले इसका पहला ऑफिशियल टीजर जारी किया है.
टीजर वीडियो में नई पल्सर के एक्सटीरियर डिजाइन की झलक दिखाई दे रही है. इससे पता चलता है कि बाइक में चमकदार LED DRL मिलने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj Pulsar 250 की बिक्री 28 अक्टूबर से शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें| Facebook को जल्द मिल सकता है नया नाम, तैयार कर रहा है वर्चुअल प्लेस !