Bank of Baroda के ग्राहकों को अब WhatsApp पर बैंकिंग सर्विस का फायदा मिलेगा. इसके जरिए ग्राहक व्हाट्सएप पर Balance inquiry, Mini statement, Cheque status enquiry, Cheque book request भेज सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त. साथ ही जरूरत पड़ने पर Whatsapp के जरिए अपना डेबिट कार्ड भी ब्लॉक करा सकते हैं. सर्विस से जुड़े सभी लाभ चौबीसों घंटे मिलेंगे. इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना है. आपको बस अपने स्मार्टफोन में 8433 888 777 नंबर सेव करना है. इसके बाद कैपिटल लेटर में HI टाइप करके WhatsAPP में मैसेज भेजना है. इस तरह आपका Whatsapp बैंकिग सर्विस ऐक्टिवेट हो जाएगा.