PUBG Mobile India के नए अवतार Battlegrounds Mobile India ने नया इतिहास बना दिया है. इस गेम 20 मिलियन यानी 2 करोड़ प्री रजिस्ट्रेशन हासिल हुए हैं और वो भी 2 हफ्तों में. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने अपने ओपनिंग वाले दिन ही 7.6 मिलियन प्री रजिस्ट्रेशन हासिल कर लिया था. ये आंकड़े Google Play Store के हैं. कंपनी iOS काउंटरपार्ट्स को जल्द ही लॉन्च करेगी.
गेम के लॉन्चिंग से पहले इसके बैन की मांग भी उठने लगी. अरुणाचल प्रदेश के विधायक Ninong Ering ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर Battlegrounds Mobile India को बैन करने की मांग की है. बकौल विधायक थोड़े बदलाव के साथ यह पबजी को फिर से लॉन्च करने की ट्रिक है और कुछ नहीं. इसके जरिए लाखों नागरिकों का डाटा चोरी होगा. बता दें, गेम कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन 18 जून को इसके लॉन्च की खबर आ रही है.