boAt ने अपनी नई Flash Watch को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. फीचर्स की बात करें तो boAt Flash Watch में 200mAh की बैटरी है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 7 दिन तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें 15 से 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम भी मिलेगा. ट्रैकिंग की बात करें तो इस वॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इन सबके अलावा बोट की इस नई स्मार्टवॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग वाला फीचर भी मौजूद है. साथ ही ये IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी है. boAt Flash Watch की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे बोट की वेबसाइट और ऐमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं. ये वॉच ग्राहकों के लिए एक्टिव ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और विविद रेड स्ट्रैप कलर्स में एवलेबल है.