Clubhouse ऐप एक इंटरैक्टिव पॉडकास्ट यानी ऑडियो-बेस्ड सोशल मीडिया नेटवर्क है जो दुनिया के अरबपतियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. क्लबहाउस के मई 2020 में सिर्फ 1,500 यूजर्स थे. इसकी नेटवर्थ 10 करोड़ डॉलर थी. कुछ दिन पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने रॉबिनहुड सीईओ व्लाद टेनेव के साथ ऐप पर ऑडियो-चैट होस्ट किया था. इस इवेंट ने ऐप को मेनस्ट्रीम में बदल दिया. इसके बाद से इसकी लोकप्रियता में काफी तेजी आई है. अब इसपर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इंटरव्यू दिया है. इन सब का नतीजा ये निकला कि 1 फरवरी 2021 को क्लब हाउस के 2 करोड़ यूजर्स हो गए हैं. वहीं, स्टार्ट-अप की नेटवर्थ अब 1 अरब डॉलर हो गई है. बता दैं कि क्लबहाउस को सिर्फ वर्तमान यूजर्स के भेजे इनवाइट मिलने पर ही जॉइन किया जा सकता है. ये अभी सिर्फ आईओएस की लिए उपलब्ध है.