दिल्ली हाईकोर्ट ने Facebook और WhatsApp की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India - CCI) के फैसले को चुनौती दी है. इसका मतलब है कि अब सीसीआई नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच करेगी.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इस याचिका में कोई मेरिट नहीं है. इसी साल जनवरी में CCI ने वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की खबरें आने के बाद इस पर गौर किया और फिर जांच के आदेश दिए थे. सीसीआई के इसी जांच के आदेश को वॉट्सऐप और फेसबुक ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.