Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर मचे बवाल के बीच सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि, अगर इससे आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप व्हाट्सएप को डिलीट कर दीजिए. अदालत ने ये भी कहा कि ये एक प्राइवेट एप है. दरअसल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर निजता के उल्लंघन का मुद्दा उठाया गया, बताया गया कि इसके खिलाफ कड़े कानून बनें. ये भी दलील दी गई कि यूरोप में इसे लेकर कड़े कानून हैं इसलिए वहां की प्राइवेसी पॉलिसी अलग है, और भारत में सख्त कानून ना होने के चलते लोगों का डेटा शेयर किया जाता है. हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में कोई नोटिस जारी नहीं किया है. पर ये जरूर कहा कि इसपर विस्तार से सुनवाई की जरूरत है. अब इस केस की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी.