अगर आपका नंबर रिचार्ज ना कराने या सिम कार्ड खो जाने के चलते डीऐक्टिवेट हुआ है तो आपको बताते हैं वो तरीका जिससे आपका एक्सपायर हो चुका BSNL प्रीपेड सिम कार्ड आसानी से रीऐक्टिवेट हो जाएगा. सबसे पहले BSNL कस्टमर केयर के जरिए आपको रीऐक्टिवेशन की रिक्वेस्ट भेजनी होगी. इसके बाद पास के BSNL स्टोर जाकर रीऐक्टिवेशन की ऑफलाइन रिक्वेस्ट सबमिट करनी होगी. रिक्वेस्ट के साथ ही आपको अपनी फोटो ID और अड्रेस प्रूफ भी देना होगा. इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन कॉल आएगी और आपका नंबर रीऐक्टिवेट हो जाएगा.