दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस Elon Musk ने अपनी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Tesla से जुड़ा मजेदार खुलासा किया है. एलॉन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी शेयर की कि Tesla Model 3 के प्रॉडक्शन के समय उन्होंने ऐपल के सीईओ टिम कुक से बात की और उन्हें अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के अधिग्रहण का ऑफर दिया था पर टिम कुक ने इस ऑफर को एक्सेप्ट करने से मना कर दिया. यहां तक कि इस बारे में मीटिंग तक को Tim Cook तैयार न हुए. एलॉन मस्क ने ये साफ नहीं किया कि उन्होंने कब Tesla को बेचने का मन बनाया था. हालाँकि उन्होंने Model 3 कार का ज़िक्र किया, यानी मुमकिन है ये 2017 और 2019 के बीच की बात है.