इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप सिग्नल के बाद क्रिप्टो करेंसी डोष कॉइन ने एलन मस्क के ट्विटर हैंडल पर जगह पायी है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने Dogecoin की किस्मत चमका दी है. उन्होंने लिखा है No highs, no lows, only Doge. ट्वीट के साथ एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है. ट्वीट के बाद कंपनी के शेयर की कीमतों में 60 फीसदी तक बढ़त देखी गई. एलन मस्क ने Dogecoin को लोगों का क्रिप्टो करेंसी बताया है. इतना ही नहीं Dogecoin को लेकर मस्क ने एक घंटे में नौ ट्वीट किए हैं. आपको बता दें कि Dogecoin एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसे 2013 में लॉन्च किया गया था.