फेसबुक (Facebook) को एक नया नाम मिल सकता है. कंपनी की रिब्रांडिंग (Rebranding) की घोषणा अगले सप्ताह की शुरुआत में होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, पिछले काफी समय से फेसबुक लगातार अपने प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहा है और इसे यूजर्स फ्रैंडली बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. अब ये सोशल मीडिया जायंट (social media giant) एक और कदम आगे बढ़ाने जा रहा है जो फेसबुक की दुनिया को पूरी तरह से बदल सकता है.
फेसबुक ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा कि फेसबुक मेटावर्स (metaverse) बनाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी यूरोप में 10 हजार लोगों की बहाली करने के प्लान पर काम कर रही है. इसके तहत, फेसबुक ऐसा वर्चुअल प्लेस (virtual place) तैयार कर रहा है जहां लोग फिजिकल न होकर वर्चुअली भी प्रेजेंट रह सकते हैं.
बता दें कि मेटावर्स पर फेसबुक ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई अन्य बड़ी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे अपने सभी प्लैटफॉर्म्स पर उतारने की तैयारी में है.