बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाने को लेकर IT मामलों की संसदीय समिति ने फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन से सवाल किया और उन्हें कारण बताने को कहा. खबर है कि अजित मोहन ने बुधवार को संसद की एक समिति को बताया कि फेसबुक की फैक्ट फाइंडिंग टीम को ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली, जिससे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो. बता दें वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात से जुड़े आंतरिक मूल्यांकन के बावजूद फेसबुक ने वित्तीय कारणों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण उस पर लगाम नहीं लगायी.