अपने 3 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड यूजर्स की सेफ्टी को देखते हुए Google ने Play Store से तीन खतरनाक Apps को हटा दिया है.
Google के मुताबिक जिन Apps को बैन किया गया है वो यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे चुराते थे.
Google का कहना है कि आपको भी इन ऐप्स को तुरंत अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए. इन Apps के नाम हैं-
Magic Photo Lab - Photo Editor, Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor और Pix Photo Motion Edit 2021.
इसके अलावा आपको अपने फेसबुक लॉगिन डिटेल्स को भी बदलने की जरूरत है. बता दें कि Google ने हाल ही में 150 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को बैन किया था.
ये भी पढ़ें| MG Astor: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है MG की ये नई कार, आपसे करेगी बातें