NortonLifeLock और IMDEA सॉफ्टवेयर इंस्टीट्यूट की तरफ से किए गए सर्वे में अजीब खुलासा हुआ है. इनकी रिपोर्ट बताती है कि आपके फोन में वायरस पहुंचाने का सबसे बड़ा सोर्स गूगल प्ले-स्टोर ही है. अध्ययन में पता चला कि 87.2 फीसदी एंड्रॉयड ऐप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड होते हैं जिनमें 67.5 फीसदी ऐप मैलवेयर वाले होते हैं. इस अध्ययन में गूगल प्ले-स्टोर, अल्टरनेटिव मार्केट, वेब ब्राउजर, पे पर इंस्टॉल प्रोग्राम, मैसेज और अन्य सोर्स से डाउनलोड किए गए एंड्रॉयड ऐप को शामिल किया गया था. इस सर्वे से यह बात भी सामने आई है कि गूगल प्ले-स्टोर पर ऐप पब्लिश करने की पॉलिसी सख्त नहीं है.