PUBG से जुड़ी तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए केन्द्र सरकार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने एक RTI के जवाब में कहा है कि PUBG के लॉन्च को लेकर सरकार ने अभी कोई अनुमति नहीं दी है. 30 नवंबर को दायर एक RTI में PUBG के लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बैन के बाद नए रूप में वापसी के साथ PUBG Corporation की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान कर रखा है.