पैनडेमिक के दौरान ऑनलाइन चलती लाइफस्टाइल की वजह से साइबर क्राइम रेट में तेजी से इजाफा हुआ है. ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए HDFC बैंक ने नवंबर से ही एक मुहिम शुरू कर रखा है जिसका नाम है 'मुंह बंद रखो'. मुहिम के तहत ग्राहक ट्रांजैक्शन से जुड़ी अपनी कोई भी निजी जानकारी फोन, एसएमएस, ईमेल पर किसी से भी शेयर ना करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा जब आपका मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप किसी भी सार्वजनिक या निशुल्क वाईफाई से कनेक्ट किया हुआ हो, तो उस समय किसी भी प्रकार का बैंकिंग लेन-देन ना करें ये असुरक्षित माना जाता है.