Share Market Opening 4 July: शेयर मार्केट ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कारोबार की अच्छी शुरुआत की. गुरुवार सुबह भी सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा के फायदे में नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला.
एक दिन पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने नया इतिहास बना दिया था. BSE Sensex इतिहास में पहली बार 80 हजार अंक के पार निकलने में कामयाब हुआ था. गुरुवार को भी ये सिलसिला जारी रहा.
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर BSE Sensex 225 अंक की बढ़त लेकर 80,210 अंक के पार निकला हुआ था, जबकि Nifty लगभग 65 अंक के फायदे में 24,350 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
वैश्विक बाजारों से बना है सपोर्ट
वैश्विक बाजार में तेजी बरकरार है, जिससे घरेलू बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिका में आर्थिक स्थितियां बेहतर होने से फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद मजबूत हुई है, जिससे बाजार का माहौल सुधरा है. बुधवार को वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.06 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.51 फीसदी और नास्डैक में 0.88 फीसदी की तेजी आई. आज एशियाई बाजार भी मजबूत दिख रहे हैं. शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.55 फीसदी के फायदे में है, जबकि टॉपिक्स 0.56 फीसदी ऊपर है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.98 फीसदी और कोस्डैक 0.75 फीसदी के फायदे में है. हांगकांग का हैंगसेंग भी अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा है.
ये भी देखें: 'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी