Covid Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में कई दिन बाद कोरोना के मामले 1000 से कम रिकॉर्ड हुए है. रविवार कोरोना के 948 नए मामले सामने आए, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत के आसपास है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1639 मरीज रिकवर हुए है. शनिवार के मुकाबले ये आंकड़े कम हैं. जहां कोरोना के 1 हजार 515 केस आए थे और 6 मरीजों की मौत हो गई थी.
यहां भी क्लिक करें: Chardham yatra: केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आया युवक