Corona FLiRT Variant: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट FLiRT के 91 मामले सामने आए हैं. जनवरी में पहचाना गया नया वेरिएंट मार्च और अप्रैल तक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में फैल गया.
आंकड़ों पर नजर डालें तो-
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ये नया वेरिएंट FLiRT आखिर है क्या ? ये नया वेरिएंट कैसे बना है? और इसका नाम FLiRT कैसे पढ़ा...आइए हम आपको बताते हैं.
क्या है FLiRT ?
कोरोना का नया वेरिएंट लगातार अपने पांव पसार रहा है. ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि कोरोना इस FLiRT वेरिएंट के लक्षण क्या है? आइए जानते हैं-
लक्षण के बाद कोरोना के नए वेरिएंट FLiRT से कैसे बचा जाए...ये जानना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर एक बार कोरोना बेकाबू हुआ तो किसी के रोके नहीं रुकता. हालांकि इसके बचाव के लिए पहले वाले उपाय ही जरूरी हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: Lok Sabha elections: बीजेपी को हराना चाहता है RSS ! जेपी नड्डा की टिप्पणी पर पवन खेड़ा का बयान