चुनाव के बीच Corona की एंट्री, तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट FLiRT...जानें लक्षण और बचने के उपाय

Updated : May 20, 2024 21:14
|
Aseem Sharma

Corona FLiRT Variant: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट FLiRT के 91 मामले सामने आए हैं. जनवरी में पहचाना गया नया वेरिएंट मार्च और अप्रैल तक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में फैल गया.

आंकड़ों पर नजर डालें तो-

  • पुणे में नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा 51 मामले दर्ज किए गए.
  • जबकि ठाणे 20 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.
  • अमरावती और औरंगाबाद में 7 मामले सामने आए हैं.
  • इसके अलावा, सोलापुर में दो मामले
  • अहमदनगर, नासिक, लारुर और सांगली में कोरोना के नए वेरिएंट का एक-एक मामला दर्ज
  • किया गया
  • गनीमत है कि मुंबई में अब तक इसका कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ये नया वेरिएंट FLiRT आखिर है क्या ? ये नया वेरिएंट कैसे बना है? और इसका नाम FLiRT कैसे पढ़ा...आइए हम आपको बताते हैं.

क्या है FLiRT ?

  • सबवेरिएंट KP.1 और KP.2 दोनों से मिकलर कोविड का FLiRT वेरिएंट बना है.
  • इसका नाम एक विशेष तरीके से प्राप्त हुआ है.
  • जिसमें एक स्ट्रेन को "F" और "L" से दर्शाया गया है
  • जबकि दूसरे स्ट्रेन को "R" और "T" से दर्शाया गया है.

कोरोना का नया वेरिएंट लगातार अपने पांव पसार रहा है. ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि कोरोना इस FLiRT वेरिएंट के लक्षण क्या है? आइए जानते हैं-

  • गला खराब होना
  • नाक बहना
  • खांसी आना
  • शरीर में दर्द होना
  • बुखार होना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • स्मेल और मुंह का स्वाद चला जाना

लक्षण के बाद कोरोना के नए वेरिएंट FLiRT से कैसे बचा जाए...ये जानना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर एक बार कोरोना बेकाबू हुआ तो किसी के रोके नहीं रुकता. हालांकि इसके बचाव के लिए पहले वाले उपाय ही जरूरी हैं. जैसे-

  • हाथों की स्वच्छता बनाए रखें
  • सामाजिक दूरी बनाए रखें
  • भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें
  • बार-बार छुई जाने वाली जगहों को साफ रखें
  • बीमार होने पर घर पर ही रहें

ये भी पढ़ें: Lok Sabha elections: बीजेपी को हराना चाहता है RSS ! जेपी नड्डा की टिप्पणी पर पवन खेड़ा का बयान

corona virus

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास