देश के संसद में कोहराम मचाने के बाद अब कोरोना का साया सुप्रीम कोर्ट के जजों तक पहुंच चुका है. रविवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के 150 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 4 जज भी शामिल हैं. अभी 200 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार है.
इससे पहले शनिवार शाम को संसद के करीब 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर आई थी.
बता दें, देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
वहीं बात अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो रविवार को राजधानी में कुल 22,751 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
सीएम केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर लोग ऐसा नहीं करेंगे तो लॉकडाउन ही विकल्प रह जाएगा.
और पढ़ें- दिल्ली में लग सकता है लॉकडाउन? देखिए क्या बोले सीएम केजरीवाल
रविवार शाम को पीएम मोदी ने भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक की और इसकी गंभीरता पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही युवाओं के वैक्सीनेश में तेजी लाने को कहा है.