केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों को रिकवरी करने के बाद अगले 3 महीने तक वैक्सीन की एहतियाती खुराक ना दी जाए. आपके बता दें कि कोरोना (corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच इस साल की शुरुआत से ही एहतियाती खुराक (precaution doses) देने की शुरुआत की गई थी. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक कोराना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के 39 हफ्ते बाद ही लोग एहतियाती खुराक ले पाएंगे. इस समय देश में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ये प्रीकॉशन डोज दी जा रही है.
बता दें भारत में बीते 24 घंटे में 3 लाख 37 हजार 704 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 488 लोगों की मौत हुई. भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 21,13,365 एक्टिव केस हैं.