चीन में कोरोना वायरस (China Corona virus) के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना (China Corona Case) के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. चीन में हर दिन 30 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. जो 5 दिन पहले यानी 20 नवंबर तक 26 हजार ही थे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो (National Bureau of Health) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 32 हजार 943 नए मामले दर्ज किए. ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं, बीजिंग में पिछले 6 महीने में कोरोना से 3 मौत हुई हैं.
Tihar Jail: रसूखदार कैदियों को जेल में 'सेक्स' समेत मिलती थीं सभी सुविधाएं, पूर्व अधिकारी का दावा
नए केस रोकने के लिए कोशिश जारी
चीन में ये हाल सख्त जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) लागू होने के बाद है. देश लॉकडाउन, मास टेस्टिंग और यात्रा प्रतिबंधों पर लगातार काम कर रहा है. चीन में कोरोना इस कदर पैर पसारे हुए है कि बीजिंग के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. झोंगझोउ के आठ जिलों की कुल आबादी करीब 66 लाख लोगों को गुरुवार से लेकर पांच दिन तक अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है. सरकार ने संक्रमण से निपटने की कार्रवाई के तहत वहां व्यापक स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं.
UP News: शराब के नशे में शख्स ने टोल पर काटा बवाल, टोल कर्मचारियों पर उड़ाए नोट