चीन में कोरोना (Corona Cases in China) ने किस तरह हाहाकार मचाया, इस बात का खुलासा अब खुद चीनी सरकार ने किया है. चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने आंकड़े जारी कर बताया कि, 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक कोरोना से चीन में 60 हजार लोगों (60 Thousand Corona Death in China) की मौत हुई. मरने वालों में ज्यादातर लोग 65 साल से ऊपर के थे. सबसे ज्यादा गांसु प्रांत की 91% आबादी कोरोना संक्रमित हुई.
वहीं चीन की पेकिंग युनिवर्सिटी ने भी कोरोना पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी कर कहा है कि 11 जनवरी तक देश की 64 प्रतिशत आबादी यानि 90 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
यहां भी क्लिक करें: Lalit Modi: भगोड़े ललित मोदी को 2 हफ्ते में दूसरी बार हुआ कोरोना, एयरलिफ्ट कर लाया गया लंदन