चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona cases) केस बढ़ने लगे हैं, जिसके बाद भारत में सतर्कता बढ़ा दी गई है. खास तौर पर विदेश से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट (Airport) पर रैंडम कोरोना टेस्टिंग की जा रही है.
बता दें कि सोमवार को बिहार, दिल्ली, कोलकाता के एयरपोर्ट्स पर कई विदेशी नागरिक (Foreigner) कोरोना संक्रमित मिले हैं. बिहार के बोधगया में 11, दिल्ली में 4 और कोलकाता में 2 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए शिक्षकों की तैनाती होगी.
यहां क्लिक करें: Coronavirus Mock Drill: देशभर के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल,जानलेवा वायरस से निपटने की तैयारी