देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना मामलों (Corona cases) में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में यहां 27,561 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 40 मरीजों की जान गई है. जनवरी के सिर्फ 12 दिनों में 133 जानें जा चुकी है. बुधवार को दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के आए आंकड़े 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 26% के पार पहुंच गया है.
वहीं मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,420 नए मरीज सामने आए हैं. मंगलवार के मुकाबले यह मामले 40 फीसदी से ज्यादा है. मंगलवार को शहर में 11,647 नए मरीज मिले थे. कोरोना संक्रमण की दर भी बढ़कर 24.38% हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी हुई है. पिछले दो दिनों से मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी. ऐसे में कहा जाने लगा था कि अब कोरोना के मामले थमने लगे हैं.
वहीं अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 46,723 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 32 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 28,041 संक्रमित ठीक हुए हैं.
और पढ़ें- Omicron वेरिएंट से मुकाबले के लिए बन रही है नई वैक्सीन, मार्च में हो जाएगी तैयार!
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 5476 नए केस, 4 मरीजों की मौत, पंजाब में 6,481 नए केस और 10 संक्रमितों की मौत, तमिलनाडु में 17,934 नए केस 19 मरीजों की मौत और पश्चिम बंगाल में 22,155 नए मामले, 23 संक्रमितों की मौत हुई है. यह सभी आंकड़े बीते 24 घंटे के हैं.