देश में बढ़ते कोरोना (Corona Alert) के खतरे के बीच केरल सरकार (Kerala Government) ने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सभाओं में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य (Mask compulsory in Kerala) कर दिया है. सरकार ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
दुकानों और थिएटर मालिकों को सैनिटाइजर (sanitizer) रखने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना बढ़ने की आशंकाओं के बीच सरकार ने 12 जनवरी से अगले 30 दिनों के लिए ये गाइडलाइन (Corona Guidelines in kerala) जारी की है.
यहां भी क्लिक करें: Ganga Vilas Cruise: गंगा में नहीं फंसा है 'गंगा विलास क्रूज'! सरकार ने कहा- झूठी है खबर