चीन (china) में कोरोना (covid-19)का कोहराम जारी है. शनिवार को कोरोना के 7000 से अधिक मामले सामने आए हैं और एक मौत होने की भी सूचना है. लेकिन सरकारी आंकड़े जमीनी हकीकत से मेल नहीं खा रहे हैं. कई रिपोर्टों के मुताबिक अस्पताल में कोरोना की दवाएं खत्म हो गई हैं. यूके स्थित एक स्वास्थ्य डेटा फर्म के मुताबिक दिसंबर तक 1.86 करोड़ कोविड मामलों covid cases) के साथ मौत की कुल संख्या कम से कम 1 लाख हो सकती है. यहां जनवरी के मध्य तक, एक दिन में 37 लाख कोविड मामले हो सकते हैं. वहीं 23 जनवरी तक चीन में कुल 5,84,000 लोगों की मौत का अनुमान है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Jinping) ने नए साल के मौके पर स्वीकार किया कि देश भर में चल रही कोविड-19 की मौजूदा लहर एक नए चरण में प्रवेश कर गई है और कड़ी चुनौतियां बरकरार हैं. दरअसल,चीन से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच के लिए भारत और अन्य देशों द्वारा कदम उठाये गए कदमों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बीजिंग को कोरोना वायरस के स्वरूपों के बारे में और अधिक डेटा मुहैया करने को कहा है.