चीन (China) के साथ-साथ दुनिया के कई और देशों में कोरोना (Corona) कहर बनकर टूट रहा है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत (India) में भी कोरोना की चौथी लहर (Fourt Wave) आएगी ? ऐसा इसलिए, क्योंकि चीन के बाद अब भारत में भी ओमिक्रॉन (Omicron) के BF.7 वैरिएंट (BF.7 Varient) की एंट्री हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने भी अनुमान जताया है कि जनवरी में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल सकता है. उधर 'IIT कोरोना मॉडल' देने वाले IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल (IIT Kanpur Professor Manindra Agarwal) ने भारत में कोरोना की चौथी लहर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन कठिन हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि भारत में हालात बेकाबू होने का कोई कारण मुझे नजर नहीं आ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Corona Virus: ताजमहल देखने आया विदेशी पर्यटक निकला कोविड पॉजिटिव, फिर हुआ लापता
बता दें कि प्रोफेसर अग्रवाल ने 'IIT कोरोना मॉडल' बनाने4 में अहम भूमिका निभाई थी. चीन में बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि चीन की 90 फीसदी आबादी जबतक कोरोना पॉजिटिव नहीं हो जाएगी, तब तक वहां इसी तरह कोरोना के केस बढ़ते रहेंगे.