चीन (China) के अलावा दुनिया के दूसरे देशों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना (Corona) के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था worldometer की मानें तो बीते 24 घंटे के दौरान दुनियाभर में करीब 5.37 लाख केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 1396 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में जापान (Japan) में करीब 2.06 लाख केस मिले हैं. वहीं, 296 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका (America) में 50 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. जबकि 323 लोगों की मौत हो गई. फ्रांस (France) में 54,613, दक्षिण कोरिया (South Korea) में 88,172 और ब्राजील (Brazil) में 44415 केस मिले हैं. चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 3,030 केस सामने आए. जबकि किसी की मौत नहीं हुई. भारत (India) में बीते 24 घंटे में 145 केस मिले हैं.
इसे भी पढ़ें: Corona in China: चीन में अगले 3 महीनों में कोविड की 3 लहरें! 10 लाख से ज्यादा की हो सकती है मौत-रिपोर्ट
इस बीच एक और डरानेवाली रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें कहा गया है कि चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित (Covid positive) हो सकते हैं और इनमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा सकती है.